विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शनिवार को यहां कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था में नरमी और नयी चुनौतियों के बावजूद भारत आर्थिक प्रगति एवं विकास की दिशा के अपने प्रयासों में समग्र स्थायी विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
टेरी द्वारा यहां आयोजित दिल्ली स्थायी विकास शिखर सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए खुर्शीद ने कहा कि विकसित देशों के भोजन, ऊर्जा, पानी एवं अस्थायी उपभोग प्रवृतियां तथा जीवनशैली के कारण भारत की विकासशील आकांक्षाओं पर अनावश्यक बोझ पड़ा है.
खुर्शीद ने कहा, ‘हम जबकि अपनी पीढ़ी की समस्याओं को सुलझाने में लगे हुए, हमारे सामने उसी तरह की चुनौतियां हैं जैसे कि बाकी दुनिया के सामने ऊर्जा तक कम पहुंच एक चिंता का कारण बनी हुई है.’ उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी ने चीजों को और बदतर किया है.
विदेश मंत्री ने कहा, ‘विकासशील देशों के लागू करने के साधन सूखते जा रहे हैं. अपने समाज के कमजोर तबकों को सुरक्षा मुहैया कराने की हमारी क्षमता भी सिकुड़ रही है जिससे उत्तर-दक्षिण की खाई बढ़ रही है.’