scorecardresearch
 

आम आदमी पार्टी के समर्थन में मेधा पाटकर

आम आदमी पार्टी को सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के रूप में नया साथी मिला है. मेधा पाटकर ने सोमवार को बताया कि वे अरविंद केजरीवाल की पार्टी का समर्थन करेंगी. हालांकि वह इस पार्टी में शामिल हो रही हैं या नहीं इस पर साफ जवाब नहीं दिया.

Advertisement
X
मेधा पाटेकर
मेधा पाटेकर

आम आदमी पार्टी को सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के रूप में नया साथी मिला है. मेधा पाटकर ने सोमवार को बताया कि वे अरविंद केजरीवाल की पार्टी का समर्थन करेंगी. हालांकि वह इस पार्टी में शामिल हो रही हैं या नहीं इस पर साफ जवाब नहीं दिया.

Advertisement

मेधा पाटकर ने कहा, 'हम लोग आम आदमी पार्टी का समर्थन करते हैं. भारतीय राजनीति में एक नई लहर चल रही है और उसे हमारा समर्थन है.' हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि यह उनका निजी फैसला है. NAPM और NBA का आम आदमी पार्टी में विलय नहीं होगा.

आपको बता दें कि मेधा पाटकर नेशनल एलायंस ऑफ पिपुल्स मूवमेंट्स (NAPM) की संयोजक है. इसी संगठन के नेतृत्व में नर्मदा बचाओ आंदोलन (NBA) चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि मेधा पाटकर की पहचान नर्मदा बचाओ आंदोलन से है. यह आंदोलन गुजरात और मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर एक बांध बनाने के खिलाफ चलाया गया था.

मेधा पाटकर ने कहा, 'हम लोग अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. इसके साथ आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन करेंगे.'

पाटकर ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की वजह पार्टी के एजेंडे और मेनिफेस्टो को बताया जो आम आदमी के मुद्दों को उठाता है. पाटकर ने कहा, 'हम लोग आम आदमी के मुद्दों के साथ पिछले 30 सालों से जुड़े हुए हैं. जब हम समाज के सबसे पिछड़े वर्ग के लिए लड़ते हैं तो हमें एहसास होता है कि मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था ही उनके खिलाफ है. लेकिन इन आंदोलनों की वजह से ही कई कानून बने हैं. ये आगे भी जारी रहना चाहिए.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और हमें उनके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. आम आदमी के इन मुद्दों का जल्द समाधान करने की जरूरत है और आम आदमी पार्टी इसके लिए सबसे सही मंच है.'

Advertisement
Advertisement