scorecardresearch
 

अफ्रीकी लोगों पर हमले को लेकर केंद्र पर बिफरे बिहार के डिप्टी CM, पूछा- ये किस तरह का राज है?

दिल्ली के राजपुर खुर्द में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले के मामले में वी के सिंह ने दिल्ली पुलिस से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इस छोटी घटना को मीडिया बेवजह बढ़ावा दे रही है.

Advertisement
X
तेजस्वी ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय शर्म बताया
तेजस्वी ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय शर्म बताया

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली में अफ्रीकी लोगों पर हमले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि ये किस तरह का राज है? तेजस्वी ने इस हमले को अंतरराष्ट्रीय शर्म बताया है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर को कौन कंट्रोल करता है? यह किस तरह का राज है? इसे क्या नाम देंगे?

वीके सिंह ने हमले को बताया मामूली झड़प
इससे पहले केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने इस हमले को मामूली घटना बताया था. रविवार को उन्होंने पीड़ित अफ्रीकी नागरिकों से मुलाकात के बाद कहा कि मीडिया क्यों इसे तूल दे रही है. राजपुर खुर्द में अफ्रीकी छात्रों पर हुए हमले के मामले में उन्होंने दिल्ली पुलिस से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि इस छोटी घटना को मीडिया बेवजह बढ़ावा दे रही है.

Advertisement

स्वराज ने सिंह को अफ्रीकी नागरिकों से मिलने भेजा
कांगो के एक युवक की हत्या को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हमले के चार मामले सामने आए. इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और सेक्रेटरी अमर सिन्हा को उन अफ्रीकी नागरिकों से मिलने के लिए कहा था.

अफ्रीकी नागरिकों ने किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का ऐलान
कांगो के युवक की हत्या के मामले में अफ्रीकी नागरिकों ने जो जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया था. सुषमा ने ट्वीट कर बताया, 'मैंने इस मामले में राजनाथ सिंह जी और दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से भी बात की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि दोषी जल्द ही पकड़े जाएंगे. इसके अलावा उन इलाकों में जागरूकता अभ‍ियान चलाया जाएगा, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं.'

राजनाथ सिंह ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार से इस मामले में बात की. उन्होंने दोष‍ियों के ख‍िलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर को उन इलाकों की पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा, जहां अफ्रीकी नागरिक रहते हैं, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Advertisement

हमले के आरोप में 4 शख्स गिरफ्तार, एक हिरासत में
इस मामले में हाई प्रोफाइल दखल के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग संदिग्ध को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. कुछ दिन पहले हैदराबाद में भी एक नाइजीरियन छात्र पर हमला की घटना सामने आई थी. सुषमा स्वराज ने इस मामले में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से बातचीत की.

Advertisement
Advertisement