केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि कानून बनाकर मीडिया को नियंत्रित करने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. अंबिका सोनी ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात के दौरान ये बातें कहीं.
समय के साथ भूमिका में बदलाव
कार्यक्रम के दौरान अंबिका सोनी ने स्वीकार किया कि यह मंत्रालय महिलाओं के लिए अच्छा है. उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ सूचना व प्रसारण मंत्रालय की भूमिका में भी बदलाव आया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह मंत्रालय लोगों तक सही सूचनाएं और मनोरंजन उपलब्ध करवाए जाने की दिशा में सजग है.
कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ज्यादा जिम्मेदारी
अंबिका सोनी ने कहा कि आज हर मंत्रालय अपने बारे में खुद मीडिया को बता रहा है, जबकि पहले सिर्फ यही मंत्रालय सरकार से जुड़ी हर जानकारी देता था. इस पर जब उनसे यह पूछा गया कि ऐसी स्थिति में इस मंत्रालय का क्या महत्व रह गया है, तो उन्होंने बताया कि अभी भी मंत्रालय का काफी दायित्व है. सरकार के अच्छे कामों को जनता को बताया जाना जरूरी होता है. इसी के अधीन विज्ञापन विभाग नियम के अनुसार काम करता है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान इस मंत्रालय की भूमिका और अहम हो जाएगी.
नोडल ग्रुप के गठन पर विचार
अंबिका सोनी ने कहा कि सरकार मीडिया पर नियंत्रण के लिए कोई कानून नहीं बनाने जा रही है. फिर भी इस बात पर विचार किया जा रहा है कि देश में 26/11 के हमले जैसी स्थिति में एक नोडल ग्रुप बनाकर इसके जरिए जानकारी मुहैया कराई जाए. सूचनाओं पर सरकारी नियंत्रण के मसले पर उन्होंने कहा कि वर्ष 1997 में पहले ही प्रसार भारती के रूप में स्वायत्तशासी निकाय का गठन किया जा चुका है. यह संसद का फैसला था.