scorecardresearch
 

सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सा छात्रों की भूख हड़ताल खत्म

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा छात्रों ने अस्पताल प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर शीघ्र ही गौर किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद बुधवार को अपनी तीन दिन पुरानी भूख हड़ताल खत्म कर दी.

Advertisement
X

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा छात्रों ने अस्पताल प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर शीघ्र ही गौर किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद बुधवार को अपनी तीन दिन पुरानी भूख हड़ताल खत्म कर दी.

Advertisement

बुनियादी सुविधाओं के कथित अभाव के विरोध में चिकित्सा छात्रों द्वारा की गयी हड़ताल में रेजीडेंट डाक्टरों के शामिल होने से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हुई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांगों पर यथाशीघ्र गौर करने का आश्वासन दिया.

हड़ताल में भाग लेने वाले चिकित्सा छात्र राज ने कहा, ‘हमने हड़ताल वापस ले ली है लेकिन हमारा शांतिपूर्ण विरोध जारी रहेगा. ऐसा इसलिए किया जायेगा क्योंकि हमारी सारी मांगों को नहीं माना गया है. आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए हम ओपीडी को बाधित नहीं करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती, हम अपने शांतिपूर्ण विरोध के प्रतीक स्वरूप काली पट्टी बांधे रखेंगे.’ अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. एन के मोहंती ने कहा, ‘हमारी चिकित्सा छात्रों एवं रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई. हमने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगें मानी जायेंगी. हमने उन्हें समाधान दिया जिस पर उन्होंने सहमति जतायी.’

Advertisement

डॉ. मोहंती ने कहा, ‘बिजली, एयर कंडीशनर, लिफ्ट, पेयजल आपूर्ति की उनकी मांगों को तुरंत पूरा किया जायेगा. लेकिन नये छात्रावास में स्थानांतरित होने की मांग के लिए उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ेगी क्योंकि यह अभी तक अस्पताल प्रशासन को नहीं सौंपा गया है.’ हड़ताल में करीब 300 चिकित्सा छात्र शामिल हुए थे. लेकिन रेजीडेंट डाक्टरों के इसमें शामिल होने से यह संख्या बहुत बढ़ गयी.

Advertisement
Advertisement