कोलकाता में मोबाइल फोन की चोरी का शक होने पर एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कोलकाता के
एनआरएस मेडिकल कॉलेज के होस्टल के छात्रों ने अज्ञात शख्स पर फोन चुराने का शक होने पर उसे बेरहमी से मारते हुए उसके गुप्तांगों को काट दिया. बेरहमी से पीटे जाने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
30 साल के इस युवक की लाश रविवार को होस्टल की बालकनी में मिली. इस घटना के बाद पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने युवक के हाथ बांधने के बाद डंडों ,लात और मुक्कों से उस पर निर्मम तरीके से हमला किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि होस्टल के छात्रों ने युवक के गुप्तांगों पर भी हमला किया.
इस होस्टल में बाहरी छात्रों की आवाजाही नहीं होती है. ऐसे में शक की सुई एमबीबीएस स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टर पर है. होस्टल की बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों ने शख्स को पीटते हुए देखने के बाद कैम्पस पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. मजदूरों ने बताया कि होस्टल के करीब 12 लोगों ने शख्स को घसीटते हुए तीसरी मंजिल की लॉबी में लाकर उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.