हाल में नई दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी को कांग्रेस की 'बी-टीम' करार दिया है. उन्होंने 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करने के लिए फेसबुक का सहारा लिया है. अपने फेसबुक पेज पर लेखी ने लिखा है, 'केजरीवाल हाल में कांग्रेस के पास समर्थन मांगने गए थे ताकि दिल्ली में सरकार बना सकें और चंदे की राशि बढ़ा सकें. उन्होंने लोकप्रियता हासिल करने के लिए महज 10 हजार रुपये का बॉन्ड भरने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब उनके इस नाटक का पर्दाफाश हो गया है.'
उन्होंने कहा, 'मैं नई दिल्ली से सांसद होने के नाते केजरीवाल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के डायरेक्टर बनाने जाने की सिफारिश करती हूं.'
चंदे को लेकर AAP पर निशाना
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. लेखी ने अपने फेसबुक पेज के जरिये आम आदमी पार्टी को मिलने वाले चंदे का ब्योरा दिया है.
लेखी के मुताबिक विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार ने जिस दिन एसआईटी का गठन किया, उसके अगले दिन यानी 28 मई को आम आदमी पार्टी को बतौर चंदा 16 हजार रुपये मिले जबकि आज सिर्फ 5000 रुपये मिले हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी को हर रोज औसतन 25 से 35 लाख रुपये बतौर चंदा मिल रहा था.