सोमवार को सभी बड़े अखबार में छपे कांग्रेस के विज्ञापन को लेकर सियासी गलियारे में हंगामा मचा है. विज्ञापन में राहुल गांधी संदेश दे रहे हैं, 'मैं नहीं, हम'. बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है और बौखलाहट में वो यह सब काम कर रह है.'
मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी के विज्ञापन को इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस को कम से कम बीजेपी का शुक्रिया अदा करना चाहिए. कांग्रेस को अगर बीजेपी के विज्ञापन ही इस्तेमाल करने हैं तो पीआर कंपनी को 500 करोड़ रुपये देने का क्या फायदा है.'
विज्ञापन आने के बाद से ही बीजेपी में हलचल मची हुई है और सभी नेता इसे लेकर कांग्रेस की आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, बीजेपी का दावा है कि 'मैं नहीं, हम' का नारा मोदी ने फरवरी 2011 में ही दिया था. मोदी का यह कैंपेन गुजरात सरकार के कामों से जुड़ा हुआ था.
बीजेपी ने राहुल के विज्ञापन पर कहा है कि कांग्रेस चोरी करने में माहिर है. वे मोदी को मात देने के चक्कर में किसी भी हद तक जा सकते हैं.