scorecardresearch
 

मेरठ: पुलिस की गिरफ्त में आए नकली दवा कारोबारी

मेरठ पुलिस ने एक ऐसे बाप-बेटे को धर-दबोचा है, जो मौत का टॉनिक बना रहे थे.

Advertisement
X

मेरठ पुलिस ने एक ऐसे बाप-बेटे को धर-दबोचा है, जो मौत का टॉनिक बना रहे थे.

सेहत ही नहीं, जान पर भी खतरा 
उस टॉनिक को पीकर किसी की सेहत तो दुरुस्त नहीं होगी, पर जान जाने का खतरा ज़रूर बन जाएगा. दरअसल मुनाफाखोरों ने लोगों की जिंदगी को चंद रुपयों के लिए दांव पर लगा दिया है. मेरठ में छापे में पकड़ी गई नकली दवा फैक्ट्री में जानवरों और इंसानों की नकली दवा एक जगह एक ही केमिकल से बनाई जा रही थी.

इंसानों को जानवरों जैसी खुराक
फैक्ट्री में ये गोरखधंधा एक बाप-बेटे कई साल से चला रहे थे. कानून को ताख पर रखकर दोनों बाप-बेटे इंसानों और जानवरों को एक ही खुराक खिला रहे थे. जब पकड़े गए तो लगे बहाने बनाने. मिलावटखोरी और जमाखोरी का धंधा फल फूल रहा है जिसकी वजह है लचर कानून व्यवस्था. बड़ी आसानी से जनता की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement