scorecardresearch
 

दुष्कर्म का मामला दबाने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित

मेरठ के भावनपुर के गांव किनानगर में दस वर्ष की एक लडकी से दुष्कर्म के मामले को दबाने का प्रयास करने के आरोप में दो थाना प्रभारियों समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित किये गये हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश नक्शा
उत्तर प्रदेश नक्शा

मेरठ के भावनपुर के गांव किनानगर में दस वर्ष की एक लडकी से दुष्कर्म के मामले को दबाने का प्रयास करने के आरोप में दो थाना प्रभारियों समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित किये गये हैं.

Advertisement

पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस मामले में भावनपुर और महिला थाना पुलिस की लापरवाही सामने आई है जिसके बाद थाना भावनपुर प्रभारी रविन्द्रपाल सिंह और महिला थाना प्रभारी आरती सोनी के साथ ही घटनास्थल क्षेत्र के चौकी प्रभारी संजय कुमार और बीट कांस्टेबल अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

इस बीच शनिवार रात को दुष्कर्म के इस मामले में पीड़ित और आरोपी पक्ष के बीच हिंसक संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष की गई गोलीबारी से दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ तहरारी दी गई है जिसके आधार पर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

गत छह दिसम्बर को भावनपुर के गांव किनानगर में एक दस वर्ष की लड़की के साथ कथित दुष्कर्म की घटना हुई थी. पीड़ित पक्ष पुलिस के पास घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा. लेकिन आरोप है कि भावनपुर पुलिस और महिला थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबाने की कोशिश की.

पीड़ित पक्ष ने शनिवार को एक पूर्व विधायक के साथ जाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक को घटना की जानकारी दी और स्थानीय पुलिस भूमिका की शिकायत की. इसके बाद यह कार्रवाई हुई.

Advertisement
Advertisement