उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में गढ़ रोड़ पर स्थित एक पुराने सिनेमा हॉल का एक भाग भरभरा कर गिर गया. इसके मलबे में आधा दर्जन से अधिक मजदूर दब गये. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रेम प्रकाश ने बताया कि गढ़ रोड़ पर स्थित आम्रपाली सिनेमा पिछले कुछ महीने से बंद पड़ा है. इमारत काफी पुरानी और खराब होने के कारण सिनेमा हॉल के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है.
आज सुबह जब मजदूर काम कर रहे थे तभी इमारत का एक भाग अचानक भरभरा कर गिर गया. इसके मलबे में आधा दर्जन मजदूर दब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थानीय नागरिकों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला. पुलिस उपमहानिरीक्षक के अनुसार इस घटना में घायल सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें एक की हालत गंभीर है.
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित होने के कारण घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी जिससे राहत कार्य में बाधा उत्पन्न हुई.