scorecardresearch
 

मेरठ: निर्माणाधीन इमारत का छज्जा गिरा, 2 की मौत

मंगलवार को मेरठ से सटे थाना परतापुर क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कालेज की निर्माणाधीन इमारत का छज्जा गिरने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने कालेज में तोड़फोड़ की.

Advertisement
X

मंगलवार को मेरठ से सटे थाना परतापुर क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कालेज की निर्माणाधीन इमारत का छज्जा गिरने से दो महिला मजदूरों की मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने कालेज में तोड़फोड़ की.

Advertisement

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर स्थिति को काबू में किया. जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना परतापुर में दिल्ली इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण कार्य प्रगति पर है. मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे निर्माणाधीन इमारत का छज्जा भरभरा कर गिर गया जिससे इसके मलवे में नीचे काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर दब गए.

घायलों को अस्पताल ले जाते समय दो महिला मजदूरोंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रवक्ता के अनुसार घायलों की संख्या तीन है. ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के इलाज के लिए कालेज संचालकों से कहा गया है.

Advertisement
Advertisement