scorecardresearch
 

अब मिलिए नरेंद्र मोदी की 'धर्मबहन' रिपल प्रजापति से

नरेंद्र मोदी के 'धर्मपुत्र' जीत बहादुर को तो पूरी दुनिया जान चुकी है लेकिन अब कोई ऐसा भी है जो अपने बड़े भाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने का इंतजार कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं 20 साल की रिपल प्रजापति की जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'धर्मबहन' हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की 'धर्मबहन' रिपल प्रजापति
नरेंद्र मोदी की 'धर्मबहन' रिपल प्रजापति

नरेंद्र मोदी के 'धर्मपुत्र' जीत बहादुर को तो पूरी दुनिया जान चुकी है लेकिन अब कोई ऐसा भी है जो अपने बड़े भाई और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने का इंतजार कर रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं 20 साल की रिपल प्रजापति की जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'धर्मबहन' हैं.

Advertisement

रिपल पिछले 10 साल से नरेंद्र मोदी को राखी बांधते आ रहीं हैं. दरअसल रिपल ने 2004 में पहली बार नरेंद्र मोदी को टीवी पर देखा था तब उन्होंने अपने पिता से नरेंद्र मोदी को राखी बांधने की इच्छा जताई थी. रिपल के पिता भुपेंद्र भाई ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फैक्स कर ये बात बताई थी. दूसरे ही दिन रिपल को नरेंद्र मोदी के कार्यालय से फोन आया कि वो रक्षाबंधान के दिन राखी लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंच जाए. बस उसी दिन से मोदी और रिपल के बीच भाई-बहन का रिश्ता बन गया.

रिपल पहली बार जब नरेंद्र मोदी को राखी बांधने गई थी तब अपने साथ भागवत गीता लेकर गई थी. रिपल बताती हैं कि बड़े भाई के तौर पर नरेंद्र मोदी उसे राखी के बाद हमेशा आशीर्वाद देते हैं और उससे कहते हैं कि जंदगी के किसी भी मुकाम पर तुम्हें मेरी मदद की जरूरत हो तो जरूर याद करना.

Advertisement

नरेंद्र मोदी अब देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं और रिपल इस बार भी दिल्ली आकर जाकर उन्हें राखी बांधना चाहती हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को चिट्ठी लिखकर राखी के दिन मोदी से मिलने का वक्त मांगा है. हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई जवाब नहीं आया है लेकिन रिपल को इस बात का पूरा भरोसा है कि मोदी उसे राखी बांधने के लिए जरूर बुलाएंगे.

Advertisement
Advertisement