इस साल आजादी का दिन था. पदमिनी बहुत उत्साहित थी. उन्होंने मेकअप ठीक किया, गला साफ किया और ठीक शाम 7 बजे वो कैमरे के सामने थी. कोयम्बटूर की रहने वाली 31 साल की पदमिनी प्रकाश ने जैसे ही लोटस न्यूज चैनल पर खबरें पढ़नी शुरू कीं, वो इतिहास में शामिल हो गईं.
पदमिनि भारत की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर हैं. पदमिनि ने एक टेलिविजन सीरियल में भी काम किया है. पदमिनि की जिंदगी भी कई मुश्किलात से गुजरी है. ट्रांसजेंडर हितों के लिए मुखर होकर आवाज उठाने वाली पदमिनि ने कहा कि लाइव न्यूज पढ़ने को लेकर वो नर्वस थी. उन्होंने कहा 'मुझे अपने उच्चारण पर काम करना पड़ा, आवाज भी साधनी पड़ी'. हालांकि पदमिनि की एंकरिंग की तारीफ हर जगह हो रही है. चाहे उनके चैनल के मालिक हो या मीडिया के दिग्गज सभी ने उन्हे जमकर सराहा. अपने बेहतरीन काम से पदमिनि कोयंबटूर के लोटस चैनल का चेहरा बन गई हैं.उनका रोजाना 7 बजे का बुलेटिन काफी पसंद किया जा रहा है.
लोटस चैनल के चेयरमैन जीकेएस सेलवाकुमार का कहना है कि पदमिनि में एक शानदार एंकर बनने के तमाम गुण हैं.वो काफी मेहनती हैं, इसलिए उसे तारीफ मिल रही है. कोयंबटूर के आरएस पुरम में पली बढ़ी पदमिनि ग्रेजुएशन के दूसरे साल में थी जब उन्होंने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया. उन्होंने कॉलेज से भी नाम कटा लिया क्योंकि वो अपने प्रति लोगों की मानसिकता और अजीब व्यवहार के दबाव को नही झेल पा रही थीं. इसके बाद वो देश भर में घूमी फिर वापस तमिलनाडु लौट कर भरतनाट्यम की ट्रेनर बन गई. पदमिनि अब अपने प्रेमी के साथ रहती हैं.