नक्सल और आतंकवाद से एकजुट होकर लड़ने के लिए सोमवार को रांची के झारखंड पुलिस मुख्यालय में पांच राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. इस उच्चस्तरीय बैठक में नक्सलवाद और आतंकवाद समेत क्राइम के मुद्दों पर मंथन कर रणनीति तैयार करने पर चर्चा हुई. झारखंड डीजीपी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस अधिकारीयों ने भी हिस्सा लिया. झारखंड के डीआईजी, आईजी से लेकर एडीजी स्तर के पुलिस अधिकारी तक मौजूद थे.
नक्सलियों के खिलाफ अब कारगर अभियान चलेगा
इस बैठक में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ कारगर नक्सल अभियान चलाने को लेकर विमर्श हुआ. इस दौरान राज्य के सभी एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े. वहीँ इस बैठक में आईबी, सीआरपीएफ और एसएसबी के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर झारखंड के DGP डी.के पांडेय ने कहा की जल्द ही इन पांच राज्यों की पुलिस ट्रेनिंग लेगी और अब नक्सलियों का निकल भागना मुश्किल होगा.
लातेहार में मुठभेड़, एक जवान घायल
लातेहार के हुंडी गांव स्थित एक जंगल में पुलिस और नक्सली संघटन टीपीसी यानी तृतीय प्रस्तुति कमेटी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक जवान को गोली लग गई, जिसे गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सुबह तक चले इस एनकाउंटर में नक्सली भागने में कामयाब रहे. इसके बाद से सुरक्षाकर्मी जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, फिलहाल किसी भी तरह की कोई बरामदगी नहीं हुई है. पुलिस का दावा है कि इस एनकाउंटर के दौरान कुछ नक्सलियों को भी गोली लगी है.
दरअसल, बीती रात आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद जवान फौरन एक्शन में आए और जिला पुलिस के कुछ जवानों के साथ जंगल में जा पहुंचे. यहां पहले से घात लगाए टीपीसी नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें आईआरबी के एक जवान को पीठ में गोली लग गई.