अशोक सिंघल के निधन के कारण NDA की बैठक रद्द
आगामी 26 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार करने के मकसद से कल होने वाली राजग नेताओं की बैठक सरकार ने आज रद्द कर दी. आगामी संसद सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं.
X
- नई दिल्ली,
- 17 नवंबर 2015,
- (अपडेटेड 17 नवंबर 2015, 11:31 PM IST)
आगामी 26 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार करने के मकसद से कल होने वाली राजग नेताओं की बैठक सरकार ने आज रद्द कर दी. आगामी संसद सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सूत्रों ने बताया कि कल शाम सिंघल का अंतिम संस्कार है. इस वजह से बैठक स्थगित कर दी गई. सिंघल का आज गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू को अपने आवास पर राजग के सभी घटक दलों के नेताओं से मिलना था ताकि विधायी कार्यों एवं सदन में समन्वय की योजनाओं पर सरकार अपनी रणनीति तय कर सके. यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि ऐसे संकेत हैं कि विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां एक हो सकती हैं. नायडू अब बाद में राजग नेताओं और सभी विपक्षी पार्टियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक एक हफ्ते के भीतर होगी. लोकसभा अध्यक्ष सत्र शुरू होने से एक-दो दिन पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगी.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति :सीसीपीए: की बैठक नौ नवंबर को हुई थी. बैठक में फैसला किया गया था कि 26 नवंबर से 23 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाएगा. नायडू ने सुधार से जुड़े प्रमुख विधेयकों को पारित कराने में विपक्ष से सहयोग करने का अनुरोध किया था और कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘संसद बाधित करने का जनादेश’ न समझें.
इनपुट- भाषा