दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार को दिल्ली में मेगा रिहर्सल शुरू हो गई है. राजपथ पर चल रहे इस रिहर्सल में योग का चेहरा बने बाबा रामदेव, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियां पहुंची हैं.
रामदेव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रामदेव रिहर्सल में पहुंचने से पहले अमर जवान ज्योति पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. योग गुरू ने कहा कि पीए मोदी के प्रयासों से दुनिया में योग का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राजपथ अब योग पथ बन गया है. रिहर्सल में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और बाबुल सुप्रीयो भी पहुंचे हैं.
Delhi: Yoga Guru Baba Ramdev pays homage at Amar Jawan Jyoti pic.twitter.com/WMGcvTxu5z
— ANI (@ANI_news) June 19, 2016
कैलाश खेर ने किया परफोर्म
मेगा रिहर्सल में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर यहां योग करने पहुंच लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने अपना मशहूर गाना तेरी दीवानी पर परफोर्म किया. उनके साथ यहां पूरा बैंड मौजूद है.
सेक्युलर प्रेक्टिस है योग
बाबा रामदेव ने कहा कि आज योग की यात्रा शिखर पर पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि दुबई के लोगों के इस बात को साबित किया है कि योग एक सेक्युलर प्रेक्टिस है. रामदेव ने कहा कि आज सवा सौ करोड़ लोगों के लिए योग का उत्सव है और मीडिया ने योग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है.
#WATCH: Baba Ramdev performs yoga as Kailash Kher sings at a yoga camp in Rajpath (Delhi)https://t.co/zjWlsrDm76
— ANI (@ANI_news) June 19, 2016
इस बार चंडीगढ़ में योग करेंगे पीएम मोदी
पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था लेकिन इस बार वो चंडीगढ़ में होने जा रहे आयोजन में शामिल होंगे. पीएम यहां भी हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे.
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपने विचार साझा कर रहे हैं.
As #IDY2016 approaches, sharing a few thoughts on Yoga & the enthusiasm towards International Day of Yoga.https://t.co/orL3gaGFNh
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2016
12 हजार लोग शामिल
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले हो रहे इस रिहर्सल में 12 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें स्कूली छात्रों से लेकर एनसीसी कैडेट्स भी हुए हैं.