scorecardresearch
 

देश का राजपथ बना योगपथ, रामदेव ने कराया मेगा रिहर्सल, कैलाश खेर की '...तेरी दीवानी' पर झूमे लोग

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार को दिल्ली में मेगा रिहर्सल शुरू हो गई है. राजपथ पर चल रहे इस रिहर्सल में योग का चेहरा बने बाबा रामदेव, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियां पहुंची हैं.

Advertisement
X
रिहर्सल में योग सिखाते बाबा रामदेव
रिहर्सल में योग सिखाते बाबा रामदेव

Advertisement

दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर रविवार को दिल्ली में मेगा रिहर्सल शुरू हो गई है. राजपथ पर चल रहे इस रिहर्सल में योग का चेहरा बने बाबा रामदेव, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत कई हस्तियां पहुंची हैं.

रामदेव ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रामदेव रिहर्सल में पहुंचने से पहले अमर जवान ज्योति पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. योग गुरू ने कहा कि पीए मोदी के प्रयासों से दुनिया में योग का मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राजपथ अब योग पथ बन गया है. रिहर्सल में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर, बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी और बाबुल सुप्रीयो भी पहुंचे हैं.

कैलाश खेर ने किया परफोर्म
मेगा रिहर्सल में पहुंचे बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर यहां योग करने पहुंच लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने अपना मशहूर गाना तेरी दीवानी पर परफोर्म किया. उनके साथ यहां पूरा बैंड मौजूद है.

Advertisement

सेक्युलर प्रेक्टिस है योग
बाबा रामदेव ने कहा कि आज योग की यात्रा शिखर पर पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि दुबई के लोगों के इस बात को साबित किया है कि योग एक सेक्युलर प्रेक्टिस है. रामदेव ने कहा कि आज सवा सौ करोड़ लोगों के लिए योग का उत्सव है और मीडिया ने योग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है.

इस बार चंडीगढ़ में योग करेंगे पीएम मोदी
पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए आयोजन में हिस्सा लिया था लेकिन इस बार वो चंडीगढ़ में होने जा रहे आयोजन में शामिल होंगे. पीएम यहां भी हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे.

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अपने विचार साझा कर रहे हैं.

12 हजार लोग शामिल
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से दो दिन पहले हो रहे इस रिहर्सल में 12 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें स्कूली छात्रों से लेकर एनसीसी कैडेट्स भी हुए हैं.

Advertisement
Advertisement