मेघालय में भारत बांग्लादेश सीमा के निकट पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी गृह सचिव जी के पिल्लई ने दी.
पिल्लई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इन आतंकियों की पहचान टी. नाजीर और शफाक के रुप में की गई है. उन्होंने बताया कि नाजीर को वर्ष 2007-2008 में दक्षिण भारत में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. बेंगलूरु में 2008 में हुए धमाकों के पीछे भी नाजीर का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. पिल्लई ने बताया कि फिलहाल दोनों संदिग्ध आतंककारियों से पूछताछ की जा रही है.