केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी असम के बाद पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी अपनी सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. फिलहाल वहां के 3 राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर हैं और 3 मार्च को मतगणना के बाद पता चलेगा कि बीजेपी इन राज्यों में कामयाबी हासिल कर पाई या नहीं.
खैर, यह तो वक्त बताएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की कोशिश इन राज्यों में क्या कुछ नया कर सकी है. लेकिन नगालैंड और त्रिपुरा के अलावा मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले मतदान में इटली, अर्जेंटीना, स्वीडन और इंडोनेशिया भी अपनी शिरकत करेंगे.
मेघालय विधानसभा चुनाव में इन देशों के नाम पढ़कर आप चौंक गए होंगे, लेकिन आपको बता दें राज्य के उत्तर खासी हिल्स जिले की शेला विधानसभा क्षेत्र के उमनिह-मार लाका गांव में ऐसे कई मतदाता मिल जाएंगे जिनके नाम इटली, अर्जेंटीना, स्वीडन और इंडोनेशिया है.
महिलाओं के नाम और भी शानदार
कुछ अन्य नाम और भी चौंकाने वाले हैं, जो महिला और पुरुष में अंतर दिखाता है. महिलाओं के नाम हैं सिस्टर्स प्रॉमिसलैंड, हॉलीलैंड खार और येरुशलम खैतम जो इस बार यहां मतदान में हिस्सा लेंगी.
उमनिह-मार लाका गांव के मुखिया का नाम भी अंग्रेजी शब्द से शुरू होता है. उनका नाम प्रीमियर सिंह. प्रीमियर सिंह कहते हैं कि इस छोटे से गांव के कई लोगों के नाम सुनकर आपको हंसी आ सकती है और घंटों ठहाका लगा सकते हैं. उनका कहना है कि गांव के लोगों में अंग्रेजी नाम रखने का बड़ा क्रेज है, भले ही उन्हें उन शब्दों का अर्थ पता हो या न हो.
त्रिपुरा और गोवा भी है नाम
गांव में 850 पुरुष और 916 महिला मतदाता हैं और इनमें बड़ी संख्या में ऐसे नाम मिल जाएंगे जिनकी शुरुआत अंग्रेजी शब्दों से होती है.
गांव के मुखिया ने बताया कि यहां सिर्फ दूसरे देशों के नाम को अपने नाम के साथ रखने का रिवाज ही नहीं है बल्कि देशी नाम भी रखे जाते हैं. यहां पर कुछ लोगों के नाम त्रिुपरा और गोवा भी है.
अगर आप को इन नामों को सुनकर हंसी आ रही है तो अंग्रेजी में कुछ और नामों के बारे में आपको जानकारी दे देते हैं. टेबल, ग्लोब, पेपर, वीनस, अरेबियन सी, पैसिफिक सी और कॉन्टिनेन्ट भी यहां के लोगों के नाम हैं.
3 बहनों के नाम बेहद दिलचस्प
यहां डिंगडोह सरनेम की 3 बहनों के नाम हैं रिक्वेस्ट, लवलीनेस और हैपीनेस जबकि उनकी मां का नाम शुकी है जिसका स्थानीय भाषा में अर्थ होता है कुर्सी. इस परिवार के पड़ोस में रहने वाली एक अन्य परिवार की दो बहनों के नाम हैं गुडनेस और यूनिटी. इसके अलावा भारत, मुमताज और दूर्गा जैसे कुछ अन्य पारंपरिक नाम भी यहां के लोगों के बीच चलन में है.
मतदाताओं के अलावा कुछ प्रत्याशियों के नाम भी ऐसे ही शानदार हैं. 2 उम्मीदवारों के नाम हैं नेहरुस नेहरू सुटिंग और नेहरू संगमा जो पेनुरसला और गैमबर्ग से चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही अन्य उम्मीदवारों में फ्रैंकंस्टीन और कैनेडी भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.