मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया के ताहिलरमानी ने पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यायाधीश ताहिलरमानी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने ताहिलरमानी का मेघालय स्थानांतरण करने की संस्तुति की थी. इसके बाद से वह नाराज चल रही थीं. न्यायाधीश ताहिलरमानी ने कोलेजियम से अपने स्थानांतरण के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.
ताहिलरमानी के अनुरोध को दरकिनार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले कोलेजियम ने उनके मेघालय हाईकोर्ट में स्थानांतरण की संस्तुति फिर से की थी. कोलेजियम द्वारा स्थानांतरण की दोबारा सिफारिश किए जाने के बाद ताहिलरमानी ने विरोध जताते हुए इस्तीफे पर विचार करने की बात कही थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ताहिलरमानी ने जजों के रात्रिभोज में इस्तीफा देने की मंशा जताई थी. समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार अतिरिक्त से स्थाई जज पर प्रोन्नत हुए छह जजों द्वारा दिए गए रात्रि भोज में न्यायाधीश ताहिलरमानी ने कहा था कि वह इस्तीफा देने जा रही हैं.
गौरतलब है कि कोलेजियम ने न्यायाधीश ताहिलरमानी को मद्रास हाईकोर्ट से मेघालय हाईकोर्ट भेजे जाने की सिफारिश की थी.
इसके बाद न्यायाधीश ताहिलरमानी ने 28 अगस्त को कोलेजियम से स्थानांतरण के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. अपने आग्रह पर विचार न किए जाने के बाद वह नाराज चल रही थीं.बता दें कि न्यायाधीश विजया के ताहिलरमानी को 8 अगस्त 2018 को ही मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.