scorecardresearch
 

CAB पर असम-मेघालय और त्रिपुरा में तनाव, 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और SMS बैन

मेघालय में मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा बैन कर दिया गया है. राज्य गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 48 घंटे के लिए मेघालय में मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा को बंद किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन (Photo Credit: Ravi Kant totawar)
नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन (Photo Credit: Ravi Kant totawar)

Advertisement

  • शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे मेघालय के मुख्यमंत्री
  • असम के मुख्यमंत्री की अपील-लोग शांति बनाएं

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नॉर्थ ईस्ट में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. पूर्वोत्त के तीन राज्यों असम, मेघालय और त्रिपुरा में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हालात को काबू में लाने के लिए लगातार सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च कराया जा रहा है.

मेघालय में हालात को काबू में लाने के लिए मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा को बैन कर दिया गया है. राज्य गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 48 घंटों के लिए मेघालय में मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा को बंद किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी इसकी जानकारी दी है.

शाह से मिलेंगे कोनराड संगमा

इससे पहले नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा पर पाबंदी लगाई थी. वहीं गुवाहाटी के बाद शिलॉन्ग में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है. उधर मेघालय में जारी उपद्रव को लेकर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा गुरुवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं. इन दोनों की मुलाकात नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर होगी. उत्तर पूर्व के मुख्यमंत्रियों में संगमा का नाम भी शामिल है जो इस विधेयक का शुरू से विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें, संसद से पारित नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को एक विधायक के घर, वाहनों और सर्किल ऑफिस को आग के हवाले कर दिया. सरकार ने कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर सहित मुख्य पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया.

गुवाहाटी में सेना का फ्लैग मार्च

गुवाहाटी का नया पुलिस प्रमुख दीपक कुमार के स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है, जबकि अतरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है. गुवाहाटी में सेना ने फ्लैग मार्च किया. प्रशासन ने गुरुवार 12 बजे से राज्य में अगले 48 और घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. यहां तक कि अधिकांश एयरलाइनों ने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी से उड़ानें रद्द कर दीं और ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांत होने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने यहां एक बयान जारी कर लोगों से आग्रह कर कहा, "मैं असम के लोगों को उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देता हूं. कृपया आगे आए और शांति के लिए प्रयास करें. मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग इस अपील को समझदारी से समझेंगे.(इनपुट/IANS)

Advertisement
Advertisement