पूर्वोत्तर के नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. नगालैंड में सत्ता परिवर्तन होता नजर आ रहा है. राज्य में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन आगे चल रहा है. त्रिपुरा में बीजेपी और लेफ्ट के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. कांग्रेस के हाथों से मेघालय की सत्ता खिसकती हुए दिखाई दे रही है. मेघालय में एनपीपी को अच्छी खासी सीटें मिलती दिख रही हैं.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP)
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) का गठन पीए संगमा ने 2012 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग होकर किया था. NPP का मुख्य आधार मेघालय और मणिपुर में है. बता दें कि एनपीपी मणिपुर के 2017 विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर चुनाव लड़ी और 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF)
नगालैंड की सत्ता पर नगा पीपुल्स फ्रंट 2003 से काबिज है. ये सत्ता एनपीपी ने कांग्रेस को बेदखल करके हासिल की थी. शुरहोजेलि लियोजित्सु इसके अध्यक्ष हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में एनपीएफ ने राज्य की 60 सीटों में से 37 सीट पर जीत दर्ज की थी. डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड का ये पार्टी हिस्सा है. नगालैंड और मणिपुर में पार्टी का आधार है.
एनडीपीपी
नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) का गठन अक्टूबर 2017 में हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री नीफियू रियो के नेतृत्व में एनडीपीपी बनी है. मौजूदा समय में एनडीपीपी के Chingwang Konyak पार्टी के अध्यक्ष हैं. नगालैंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एनडीपीपी से गठबंधन करके मैदान में उतरी है. एनडीपीपी 40 सीटों और बीजेपी 20 सीटों चुनाव लड़ी है.