पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में शनिवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी. एक्जिट पोल की मानें तो इन तीनों राज्यों में इस बार बीजेपी एक बड़ी ताकत के रूप में उभरेगी.
दो एक्जिट पोल में यह कहा गया है कि त्रिपुरा में बीजेपी सत्तासीन होगी, जहां पिछले 25 साल से वाम मोर्चे की सरकार है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि तीनों राज्यों में मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू होगी.
गौरतलब है कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था, जबकि नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन तीन राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन किसी ना किसी कारण से तीनों में 59-59 सीटों पर मतदान हुआ.
तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के मतों की गिनती शनिवार को होगी. मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनावों से बीजेपी ने बहुत उम्मीदें लगा रखी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इंतजार त्रिपुरा के नतीजों का है. लोग देखना चाहते हैं कि बीजेपी 25 साल से सत्ता में बरकरार कम्युनिस्ट शासन को उखाड़ पाती है या नहीं.
उत्तर पूर्व के राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे शेष भारत के लिए इतने महत्त्वूपर्ण कभी नहीं रहे, लेकिन बीजेपी की इन चुनावों में लगी ताकत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों ने इसे बहुत खास बना दिया है. मेघालय में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा की भूमिका का सबको इंतजार है. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन करके चुनाव लड़ी है तो नगालैंड में बीजेपी एक सीट से 31 सीट तक पहुंचने का सपना देख रही है.
सबसे बड़ी लड़ाई त्रिपुरा में है. लगातार 25 वर्ष से राज कर रही सीपीएम के लिए यह जमीन बचाने की लड़ाई है तो बीजेपी के लिए शून्य से सत्ता में पहुंचने की लड़ाई है.
त्रिपुरा में पिछले चुनाव का समीकरण
पार्टी सीटें वोट प्रतिशत
CPM 49 48.1%
INC 10 36.5%
CPI 1 1.57 %
BJP 0 1.54 %
मतलब डेढ़ फीसदी के पुराने वोट के साथ बीजेपी 48 फीसद वोट वाले सीपीएम को उखाड़ने चली है, लेकिव अगर ऐसा हुआ तो यह वाकई चमत्कार होगा.
मेघालय में पिछले चुनाव का समीकरण
पार्टी सीटें वोट प्रतिशत
INC 29 34.78%
UDP 8 17.11%
HSPDP 4 4.17%
NPP 2 8.81%
NCP 2 1.84%
BJP 0 1.27%
मतलब मेघालय में भी बीजेपी को शून्य से आगे अपना खाता खोलना है. प्रधानमंत्री के लिए नगालैंड हाल के दिनों का सबसे बड़ा आकर्षण है.
नगालैंड में पिछले चुनाव का हिसाब
पार्टी सीटें वोट प्रतिशत
NPF 38 47.04%
INC 8 24.89%
NCP 4 6.05%
BJP 1 1.75%
JDU 1 1.6%
इस लिहाज से देखिए तो नगालैंड में बाकी के दोनों राज्यों के मुकाबले बीजेपी की उपस्थिति बेहतर है. लेकिन क्या इस बेहतर को वो विजयी आंकड़े में बदल सकती है. इस सवाल से जवाब के बीच अब बस एक रात का इंतजार है.