पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख बैतुल्ला मेहसूद पर उसके एक पूर्व सहयोगी ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के नेता से अलग हुए तुर्किस्तान भिटानी ने मीडिया को दिए साक्षात्कारों में कहा है कि मेहसूद ने उसे बताया था कि उसने बेनजीर भुट्टो की हत्या के लिए रावलपिंडी में दो लोग भेजे थे जहां दिसंबर 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी.