scorecardresearch
 

29 मई तक पुलिस रिमांड पर गुरुनाथ मयप्‍पन

आईपीएल के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के ताजा मामले में मुंबई की एक अदालज ने शनिवार को गुरुनाथ मयप्पन को 29 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
X

आईपीएल के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के ताजा मामले में मुंबई की एक अदालज ने शनिवार को गुरुनाथ मयप्पन को 29 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन को शुक्रवार रात गिरफ्तार किए जाने के बाद शनिवार को अपराह्न् अदालत में पेश किया गया.

पुलिस के वकील वाजिद शेख ने मयप्पन से पूछताछ करने के लिए सात दिनों के हिरासत की मांग की. शेख के इस मांग का उनके विपक्षी वकील हर्षद पोंडा ने कड़ा विरोध किया.

पोंडा ने तर्क दिया कि मयप्पन ने स्पॉट फिक्सिंग की जांच में सहयोग करने के लिए स्वेच्छा से पुलिस से सम्पर्क किया, इसलिए उन्हें हिरासत में भेजना उचित नहीं होगा.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने मयप्पन के पास से चार मोबाइल बरामद किए हैं, जिसकी जांच की इजाजत वे चाहते हैं ताकि मयप्पन के स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता की पुष्टि की जा सके.

इसके अलावा पुलिस ने मयप्पन और कुछ सट्टेबाजों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया है, जिसका मिलान वे मयप्पन की आवाज से करना चाहते हैं. स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार मयप्पन ने सोमवार तक समय मांगा था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई.

Advertisement
Advertisement