scorecardresearch
 

सलमान को तुरंत मिली जमानत का मुद्दा लोकसभा में उठा

देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद रहने की स्थिति में फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद जमानत मिलने का मुद्दा आज लोकसभा में उठा.

Advertisement
X
जमानत मिलने के बाद सलमान खान
जमानत मिलने के बाद सलमान खान

देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद रहने की स्थिति में फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद जमानत मिलने का मुद्दा आज लोकसभा में उठा.

Advertisement

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के एम आई शानवास ने सलमान का नाम लिए बिना कहा कि एक मेगा स्टार को दोष सिद्धि के कुछ ही घंटों के भीतर जमानत प्रदान कर दी गई, जबकि देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय के हालिया निर्देश को लागू किया जाए, जिसमें कहा गया था कि अपराध की आधी सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत दी जानी चाहिए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement