देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद रहने की स्थिति में फिल्म अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद जमानत मिलने का मुद्दा आज लोकसभा में उठा.
शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के एम आई शानवास ने सलमान का नाम लिए बिना कहा कि एक मेगा स्टार को दोष सिद्धि के कुछ ही घंटों के भीतर जमानत प्रदान कर दी गई, जबकि देश की विभिन्न जेलों में 2.78 लाख से अधिक विचाराधीन कैदियों के बंद हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उच्चतम न्यायालय के हालिया निर्देश को लागू किया जाए, जिसमें कहा गया था कि अपराध की आधी सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत दी जानी चाहिए.
इनपुट: भाषा