scorecardresearch
 

सिग्नेचर ब्रिज विवाद में 3 FIR, विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ केस

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान सांसद मनोज तिवारी पर धक्का मुक्की का आरोप लगा, जबकि मनोज तिवारी का कहना था कि आप विधायक ने उन्हें धक्का दिया था.

Advertisement
X
सांसद मनोज तिवारी [फोटो-ट्विटर]
सांसद मनोज तिवारी [फोटो-ट्विटर]

Advertisement

दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. जिनमें से एक ओखला से आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ है.

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. एक एफआईआर बीजेपी कार्यकर्ता बीएच झा की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर की गई है, जिसमें पीटने और धमकी देने का आरोप है. दूसरी एफआईआर आप कार्यकर्ता तौकीर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज कराई है. वहीं, तीसरी एफआईआर बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को धक्का देने के आरोपी ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ हुई है.

बता दें कि इस मसले में दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को आदेश दिया था कि वह मनोज तिवारी पर एफआईआर दर्ज कराएं. जैन के मुताबिक 4 नवंबर रविवार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान मनोज तिवारी ने बखेड़ा खड़ा किया था.

Advertisement

इससे पहले सांसद मनोज तिवारी ने आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि खान ने उन्हें धक्का दिया. मौके पर से सामने आए वीडियो में भी अमानतुल्ला खान मंच से तिवारी को धक्का देते हुए दिख रहे थे.

दिल्ली सरकार की तरफ से लिखा गया है कि 4 नवंबर को सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया गया. सीएम केजरीवाल भाषण दे रहे थे इसी दौरान दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए. वे समर्थकों के साथ नारे लगा रहे थे और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे थे. इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि मनोज तिवारी की तरफ से मंच की ओर बॉटल फेंकी जा रही थी. जब अधिकारियों ने उनसे वहां से चले जाने को कहा तो वह झगड़ पड़े. जहां पर इतने गणमान्य लोग मौजूद थे वहां इस तरह का तमाशा बनाया जा रहा था. पुलिस और प्रशासन के रोकने का कोई कोई असर नहीं हुआ, तिवारी उन्हें भी धमकाने लगे. सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में किस तरह का बखेड़ा किया गया इसकी एक सीडी इस पत्र के साथ अटैच की जा रही है.

अमानतुल्ला ने दी थी सफाई

हंगामे पर सफाई देते हुए अमानतुल्लाने कहा कि जब वह (मनोज तिवारी) स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की ना कि धक्का दिया. वह जिस तरह से वहां पर बर्ताव कर रहे थे, अगर स्टेज पर आते तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बुरा बर्ताव करते.

Advertisement
Advertisement