scorecardresearch
 

BJP सांसद की मांग- PoK से लोकसभा में हो 5 सीटें, विधानसभा में 24, कहा- मुजफ्फराबाद में लहराएंगे तिरंगा

पीओके को लेकर मोदी सरकार के बदले रवैये और प्रधामनंत्री के हालिया बयान के बाद अब दुबारा से यह मांग उठी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी.

Advertisement
X
सांसद निशि‍कांत दुबे
सांसद निशि‍कांत दुबे

Advertisement

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लोकसभा में 5 सीटें और विधानसभा में 24 सीटें होनी चाहिए, यह कहना है बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का. निशिकांत दुबे वह सांसद हैं, जिन्होंने दो बार प्राइवेट मेंबर बिल लाकर लोकसभा में पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों के लिए 5 सीटें रखने की मांग की थी. लेकिन उस वक्त उनके बिल को रिजेक्ट कर दिया गया था.

पीओके को लेकर मोदी सरकार के बदले रवैये और प्रधामनंत्री के हालिया बयान के बाद अब दुबारा से यह मांग उठी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि सरकार इस पर विचार करेगी. उन्होंने कहा, 'मोदीजी इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं और प्राइवेट मेंबर बिल लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.'

दुबे ने आगे कहा कि अब सरकार इस ओर अपना बिल लाएगी ताकि पीओके के लोगों को 5 सीटें लोकसभा में मिल सकें. सांसद का यह भी कहना है कि भारत जल्दी ही मुजफ्फराबाद में भी तिरंगा झंडा फहराएगा.

Advertisement

सरकार को तय करनी हैं ये चीजें
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा की सीटें और लोकसभा में पांच सीटों के बारे में जितेंद्र सिंह का कहना है कि राज्य में यह प्रावधान है कि वहां पर 24 सीटें रखी गई हैं. लेकिन इसमें कोई अड़चन नहीं है. यह सब चीजें सरकार को तय करनी हैं. जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार है और मुख्य मुद्दा विकास है. वहां पर लोकसभा में 5 सीटों के बारे में सामूहिक तौर से निर्णय लेना होगा.

Advertisement
Advertisement