मानसिक रूप से बीमार शख्स को स्थानीय उद्योगपति को ‘मानव बम’ बताकर धमकी देने और आतंकवादी होने का दावा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि गगनदीप सिंह मलेरकोटला के पास अमरगढ़ का निवासी है. पुलिस ने उसे उद्योगपति के बंगले के भीतर से गिरफ्तार कर लिया जहां वह स्वयं को ‘मानव बम’ बता रहा था और विस्फोट कर खुद को उड़ाने की धमकी दे रहा था. पुलिस ने बताया कि उसे चिकित्सकीय इलाज के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि गगनदीप ने अपने शरीर में बिजली के कंडेंसर बांध रखे थे. वह दावा कर रहा था कि वह एक आतंकवादी संगठन का सदस्य है. वह परिवार के सदस्यों से पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था.