scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों से पहले पूरा हो जाएगा मेंट्रो का काम: श्रीधरन

दिल्ली मेट्रो का दूसरे चरण का काम अक्तूबर में राष्ट्रमंडल खेलों से पहले पूरा हो जाएगा, जो एक विश्व रिकार्ड होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली मेट्रो का दूसरे चरण का काम अक्तूबर में राष्ट्रमंडल खेलों से पहले पूरा हो जाएगा, जो एक विश्व रिकार्ड होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन ने यह जानकारी दी.

भारतीय रेल में उनके 36 साल के केरिअर पर उन्हें जहांगीर गांडी पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के लिये आयोजित कार्यक्रम में श्रीधरन ने कहा कि वास्तव में काम निर्धारित समयसीमा से आगे चल रहा है और जब दूसरे चरण का काम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले पूरा होगा, तो यह एक विश्व रिकार्ड होगा.

मेट्रो के पहले चरण के काम का उल्लेख करते हुए श्रीधरन ने कहा, ‘‘पहले चरण की परियोजना आवंटित बजट में ही तय समय में पूरी कर ली गई थी. दूसरे चरण का काम भी बजटीय सीमा में पूरा होगा.’’ उन्होंने बताया कि कोलकाता मेट्रो का काम पूरा होने में 22 साल का समय लगा था और इसकी लागत भी 14 गुना बढ़ गई थी. श्रीधरन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो का पहले चरण (65 किलोमीटर) का काम न केवल निर्धारित समय में पूरा हुआ, बल्कि यह निर्धारित बजट में भी पूरा हुआ.

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो से 10 लाख लोग और सफर कर सकेंगे और करीब 1.65 लाख वाहन सड़कों से हट जाएंगे.

Advertisement
Advertisement