देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने चेयरमैन मुकेश अंबानी के लिए देश की सबसे सुरक्षित बख्तरबंद गाड़ी खरीदी है. यह देश की सबसे शानदार सुरक्षा उपकरणों से सजी गाड़ी होगी. इसके लिए कंपनी ने 11 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
इस खरीददारी से अच्छी तरह परिचित सूत्रों के अनुसार, इस मर्सिडीज बेंज की मूल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. लेकिन सुरक्षा के लिए लगाए गए खास उपकरणों, आयात शुल्क और बीमा पर आए खर्च को मिलाकर यह 11 करोड़ रुपये से ऊपर हो जाता है.
सूत्र ने पुष्टि की कि वाहन का शनिवार को पंजीकरण कराया गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह महंगी खरीददारी, मुकेश को मिली जेड श्रेणी की उच्च सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है. मुकेश पिछले दो वर्षो से जेड श्रेणी वाली सुरक्षा सूची में शामिल हैं.
-इनपुट IANS