दिल्ली में पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस होने के साथ ही बिजली की मांग में भी आज काफी वृद्धि हो गयी, जिसके नतीजतन कई क्षेत्रों में मांग और आपूर्ति के बीच अंतर होने के कारण एक घंटे से लेकर तीन घंटे तक बिजली कटौती हुई.
जंगपुरा एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी, साकेत, गेट्रर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन सहित दक्षिण दिल्ली के लगभग सभी क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली कटौती होती रही. पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली के कई क्षेत्रों में भी बिजली कटौती हुई.
उर्जा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शहर में बिजली आपूर्ति की अधिकतम मांग 4016 मेगावॉट तक पहुंच गयी.
अधिकारी ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में बिजली कटौती इसलिये हुई क्योंकि महारानी बाग से लोधी रोड के बीच की 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन के बिजली केंद्र को बंद किया जाना था.