देश के पंद्रहवें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने जैसे ही सोमवार शाम को शपथ ली, वैसे ही पीएमओ की नई नवेली वेबसाइट हाजिर हो गई. राष्ट्रपति भवन में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ ने अपनी वेबसाइट अपडेट कर ली. इसमें नरेंद्र मोदी का पहला संदेश नजर आया.
प्रधानमंत्री का संदेश
मेरे प्यारे देशवासियों और दुनिया के नागरिकों,
नमस्ते!
भारत के प्रधानमंत्री की आधिकारिक साइट पर आपका हार्दिक स्वागत है.
16 मई 2014 को भारतवासियों ने अपना स्पष्ट जनादेश दिया. यह विकास, बेहतरीन शासन और स्थिरता के लिए था. मैं देश के विकास में आपकी सहायता चाहता हूं. हम और आप मिलकर एक बेहतर भारत की नींव रखेंगे.
मैं इस साइट को आपसे सीधी बात का एक महत्वपूर्ण माध्यम मानता हूं. मुझे उम्मीद है कि इस मंच से आपके विचारों को सुनने, समझने और जानने का अवसर मिलेगा.
इस साइट के जरिए आप मेरे भाषणों, कार्यक्रमों, विदेश दौरों की सभी सूचनाएं हासिल कर सकेंगे. मैं भारत सरकार की ओर से उठाए जा रहे नए कदमों के बारे में भी आपको अवगत कराता रहूंगा. इस साइट पर एक बार फिर आपका हार्दिक स्वागत है. उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अनेक मुद्दों पर आपके साथ चर्चा करूंगा.
आपका,
नरेंद्र मोदी