scorecardresearch
 

देश के कई इलाकों में आफत की बारिश जारी, मुंबई के लिए अगले 24 घंटे भारी

देश के कई हिस्सों में आफत की बारिश से लोग बेहाल हैं. बारिश और बादल फटने से उत्तराखंड का सबसे बुरा हाल है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी मानसून आने की घोषणा कर दी गई है.

Advertisement
X

Advertisement

देश के कई हिस्सों में आफत की बारिश से लोग बेहाल हैं. बारिश और बादल फटने से उत्तराखंड का सबसे बुरा हाल है. वहीं राजधानी दिल्ली में भी मानसून आने की घोषणा कर दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में मानसून ने दस्तक दे दी है. घने बादलों के बीच कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है.

अगले 24 घंटे तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक हिमालय की तलहटी में मौजूद ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश देखी जाएगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में ज्यादातर इलाकों में घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. उत्तराखंड और हिमाचल में ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश का सिलसिला बना हुआ है. भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका के चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक के लिए चेतावनी जारी कर दी है. ऐसा अनुमान है कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल में कई जगहों पर 12 सेमी या इससे ज्यादा की बारिश होने की आशंका है.

Advertisement

उत्तराखंड में आगे भी भारी बारिश की संभावना
बादलों के प्रकोप ने पहाड़ों की सूरत बदल दी है. हिमालय की सड़कों की जगह बड़ी शिलाओं और घाटियों ने ले ली है. पहाड़ों के खिसकने से बस्तियां बर्बाद हो गई हैं. आसमान पर मंडराते काले बादल उत्तराखंड पर संकट बने हैं. जहां-जहां बादल फटे हैं भारी तबाही मच गई है. शुक्रवार रात उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दीदीहाट तहसील के बस्ताड़ी और नौलड़ा गांव का अस्तित्व चंद मिनटों में मिट गया, यहां बादल फटा और देखते-देखते बस्ती उजड़ गई. पिथौरागढ़ में बादल फटने से कुल 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि अभी भी मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

सेना के जवान रेस्क्यू में जुटे
आईटीबीपी और असम राइफल्स के जवान अभी भी मलबे में जिंदगियां तलाश रहे हैं और मौत के मलबे से जिंदगी की जंग जीतकर ये महिला निकली. वहीं चमोली में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. आईटीबीपी के 108 जवान राहत बचाव के काम में लगे हैं. अभी तक मलबे से एक जिंदा महिला मिली है तो 7 शव बरामद किए जा चुके हैं. 35 जवानों के एक आईटीबीपी टीम को पिथौरागढ़ के नौलड़ा गांव में राहत बचाव के लिए भेजा गया है जो कि मिरथी से 35 किलोमीटर दूर है. टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ के सभी स्कूल मंगलवार तक बंद कर दिए गए हैं.

Advertisement

लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश जारी
प्रशासन तमाम इलाकों में राहत बचाव का काम पहुंचाने में लगा है. लेकिन टूटी सड़कें और लगातार बारिश बाधा बनी है. चमोली की बड़े इलाके में मोबाइल नेटवकर्क सेवा ठप है जिसकी वजह से ना आपदा प्रबंधन अधिकारियों तक हादसों की सूचना पहुंच पा रही है, ना ही जिले के बाकी अधिकारियों से संपर्क हो रहा है. फिलहाल 24 घंटे की बारिश से उत्तराखंड के कई हरे-भरे इलाके जर्जर हो चुके हैं. मौसम विभाग कहता है कि दो दिनों तक अभी बारिश और तेज होगी, यानी आने वाले दो दिन उत्तराखंड पर और भारी हैं. प्रशासन फिलहाल अलर्ट पर है और सभी अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल है.

मुंबई में भी आफत की बारिश
मुंबई में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम से 10-15 मिनट की देरी से चल रही हैं जबकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोलाबा में 60.8 मिलीमीटर जबकि सांताक्रूज में 77 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम विभाग ने साथ हीं अगले 24 घंटे में मुंबई सहित पूरे कोंकण क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. जल जमाव को देखते हुए ये साफ है कि हालात से निपटने में बीएमसी नाकाम रही है. ऊपर से मुंबई में 48 घंटों में और भारी बारिश की आशंका और परेशान कर रही है.

Advertisement
Advertisement