ओडिशा के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन ने केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, खोरदा में भारी बारिश और 24 घंटे के बाद मयूरभंज, क्योंझर, जाजपुर, भद्रक और ढेंकानाल की एक दो जगहों पर अति वृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट पर है.
पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. अरब सागर क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में सोमवार की सुबह से अलग-अलग हिस्सों के मौसम का मिजाज जुदा है. कहीं आंशिक बादल छाए हुए हैं तो कहीं बादलों के छाने के साथ बौछारें पड़ रही हैं. इससे राज्य में गर्मी का असर तो कम है, मगर उमस का असर धूप निकलते ही बढ़ जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बने कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आगर, गुना, अशोकनगर, दमोह, मंदसौर, नीमच, पन्ना सहित 15 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है.
सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.7, ग्वालियर का 21.5 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा.