मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में 17 और 18 तारीख को बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका जाहिर की गई है.
ऐसा अनुमान है कि भारी बर्फबारी की वजह से इन दोनों राज्यों में आवाजाही पर बुरा असर पड़ सकता है. इसी के साथ ही बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का भी खतरा बढ़ जाएगा. लिहाजा कश्मीर और हिमाचल में लोगों को मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम
बताया जा रहा है कि हिमालय में जोरदार बारिश और बर्फबारी की संभावना के पीछे एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का आना है. ये सिस्टम अफगानिस्तान में दाखिल होकर पाकिस्तान होते हुए भारत की तरफ बढ़ रहा है. इस वजह से ऐसा अनुमान है कि 16 मॉर्च की रात से उत्तर-पश्चिम हिमालय में बादलों की आवाजाही तेज हो जाएगी. इसी के साथ 17 मॉर्च को जम्मू-कश्मीर में घने बादलों की मौजूदगी के बीच बारिश और जोरदार बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
पर्वतमालाओं पर भी होगी बर्फबारी
खास बात ये है कि इस बार जम्मू-कश्मीर में पीरपंजाल और जंस्कर पर्वतमालाओं से लेकर लद्दाख पर्वतमाला तक तेज हवाओं के बीच झमाझम बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है. उधर दूसरी तरफ हिमाचल में जनजातीय इलाकों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की आशंका है. इसके अलावा हिमाचल में चंबा, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली और शिमला में भी कई जगहों पर बारिश और भारी बर्फबारी का अंदेशा है. खास बात ये है कि हिमाचल में कई जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका जाहिर की गई है.
दिल्ली में भी करवट लेगा मौसम
इसी के साथ उत्तराखंड में भी कई जगहों पर मौसम करवट लेगा . यहां भी ऊंचाई वाली जगहों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनेगी. वैसे तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का मुख्य असर पहाड़ी इलाकों में देखा जाएगा. लेकिन इसकी वजह से पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच कुछ जगहों पर बारिश और ओले गिरने की भी आशंका जाहि्र की गई है. रजाधानी दिल्ली में अगले 24 घंटों में मौसम करवट ले लेगा. यहां पर बादलों की आवाजाही के बीच अगले 48 घंटों तक हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.