बीजेपी झारखंड महिला विंग की एक नेता ने पार्टी विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने विधायक ढुल्लु महतो पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और 31 अक्टूबर को उन्होंने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
झारंखड कांग्रेस के स्टेट को- ऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज मयूर शेखर झा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिला रोती हुई दिख रही है. वह बीजेपी विधायक ढुल्लु महतो पर आरोप लगा रही है. वीडियो में महिला ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने ऑफिस में मेरे गालों और कमर को छूते थे. वहीं पर उन्होंने यौन शोषण किया.
#MeToo moment for Jharkhand BJP. Rather tragic. Party's women wing leader attempted self immolation. Made serious sexual harassment allegations on MLA Dullu Mahto, considered close to CM @dasraghubar But true to its character, entire state machinery is now all out to silence her pic.twitter.com/sO0oWtRx4F
— Mayur Shekhar Jha (@mayur_jha) November 23, 2018
वीडियो में महिला कहती हुई दिख रही है कि यह मेरी पहली चेतावनी है. मुझे इंसाफ दो नहीं तो मैं सीएम ऑफिस जाऊंगी. अगर यह सब भी नहीं हो पाया तो मेरी तीसरी चेतावनी सीधे पीएम मोदी के सामने होगी.
हालांकि आरोपी विधायक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा है कि उसके पति को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.
आपको बता दें कि #MeToo मुहिम के तहत 20 महिला पत्रकारों द्धारा यौन शोषण आरोप लगाए जाने के बाद मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल एमजे अकबर कई अखबारों के संपादक रहे चुके हैं. उनके ऊपर 20 महिला पत्रकारों ने #MeToo मुहिम के तहत आरोप लगाए थे.
अकबर पर पहला आरोप प्रिया रमानी नाम की वरिष्ठ पत्रकार ने लगाया था जिसमें उन्होंने एक होटल के कमरे में इंटरव्यू के दौरान की अपनी कहानी बयां की थी.
रमानी के आरोपों के बाद अकबर के खिलाफ आरोपों की बाढ़ आ गई और एक के बाद एक कई अन्य महिला पत्रकारों ने उन पर संगीन आरोप लगाए. जिसकी वजह से सोशल मीडिया और विपक्ष की ओर से लगातार उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी.