दिल्लीवासियों की जेब पर एक महीने के अंदर दूसरी मार बुधवार को पड़ी. वो भी मेट्रो ट्रेन के किराए के रूप में. डीटीसी बसों के बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल का किराया भी बढ़ा दिया गया है.
अधिकतम किराया बढ़कर 30 रुपये हुई
मेट्रो में रोज सफर करने वाले यात्री अब 6 रुपए की जगह न्यूनतम किराया 8 रुपए देने होंगे. वहीं अधिकतम किराए की सीमा 22 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई है.
35 फीसदी की वृद्धि हुई
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों के मुताबिक किराये के हर स्तर पर करीब 35 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. हालांकि मेट्रो के स्मार्ट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट नहीं हटाई गई है. जल्द ही नया किराया लागू कर दिया जाएगा.
5 वर्ष में तीसरी बार हुई वृद्धि
गौरतलब है कि पिछले पांच साल में तीसरी बार डीएमआरसी ने किराए में वृद्धि की है. इससे पहले, मार्च 2004 में पहली बार किराया बढ़ा था. दूसरी बार दिसंबर 2005 में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली मेट्रो में रोजाना साढ़े आठ लाख लोग सफर करते हैं.