scorecardresearch
 

दिल्ली में चुनाव के तुरंत बाद बढ़ सकता है मेट्रो का किराया

नेताओं के लुभावने वादों पर रीझ रहे हैं तो सावधान हो जाइए. चुनावों के ठीक बाद दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है. सरकार ने मेट्रो के किरायों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है. आखिरी बार मेट्रो के किरायों में 2009 में बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नेताओं के लुभावने वादों पर रीझ रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. चुनावों के ठीक बाद दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है. सरकार ने मेट्रो के किरायों की समीक्षा की प्रक्रिया शुरू की है. आखिरी बार मेट्रो के किरायों में 2009 में बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास किराया तय करने वाली समिति के गठन का प्रस्ताव किया है. मंजूरी मिलने के बाद यह समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. दिल्ली मेट्रो के सूत्रों ने कहा कि सेवानिवृत न्यायाधीश एके श्रीवास्तव को इस समिति का चेयरमैन चुना गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के प्रमुख मंगू सिंह ने हाल में संकेत दिया है कि परिचालन लागत में बढ़ोतरी की वजह से किराया किराया बढ़ाना जरूरी हो गया है.

मंगू सिंह ने हाल में कहा था, ‘किराया बढ़ोतरी लंबे समय से लंबित है. समिति का गठन कब होता है और यह अपनी सिफारिशें कब देगी, यह मेरे हाथ में नहीं है.’ दिल्ली मेट्रो केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर ही किराया दरों में संशोधन कर सकती है. इस समिति का गठन समय-समय पर किया जाता है. दिल्ली मेट्रो के किरायों में आखिरी बार संशोधन 2009 में किया गया था. उस समय न्यूनतम किराया 6 से बढ़ाकर 8 रुपये व अधिकतम किराया 22 से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement