scorecardresearch
 

बकाया भुगतान नहीं करने पर मेट्रो फीडर बस ठेका रद्द

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि बकाये का भुगतान नहीं करने और अपर्याप्त सेवाओं के कारण मेट्रो फीडर बस सेवा के एक आपरेटर का ठेका रद्दे कर दिया गया है.

Advertisement
X

Advertisement

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि बकाये का भुगतान नहीं करने और अपर्याप्त सेवाओं के कारण मेट्रो फीडर बस सेवा के एक आपरेटर का ठेका रद्दे कर दिया गया है.

लोकसभा में तूफानी सरोज और पी विश्वनाथ के प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी विकास राज्य मंत्री सौगत राय ने कहा ‘‘ दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सूचित किया है कि उसके बकायों कर भुगतान नहीं करने और अपर्याप्त सेवाओं के कारण पांच मार्च 2010 को मेट्रो फीडर बस सेवा के एक आपरेटर मैसर्स राजस्थान बांबे ट्रांसपोर्ट प्रा. लिमिटेड के ठेके रद्द कर दिये गए हैं.’’

उन्होंने कहा कि यात्रियों के लिए फीडर बस सेवा फिर से शुरू करने के लिए डीएमआरसी ने 12 अप्रैल 2010 को दो आपरेटर मसैर्स प्रसन्ना बस लिंग प्रा. लिमिटेड और मैसर्स विजय टर्स एंड ट्रवेल को नया ठेका दिया है।

Advertisement

मंत्री ने कहा ‘‘ लगभग सभी मार्गो पर फीडर बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. डीएमआरसी भी खुद आपरेटर के तौर पर 11 बसें चला रही है. डीएमआरसी की योजना अनुमोदित फीडर मार्गो पर परिचालन के लिए 300 वातानुकूलित बसें खरीदने की है.’’

Advertisement
Advertisement