scorecardresearch
 

कई स्टेशनों पर मेट्रो यात्री हुए परेशान

विपक्षी दलों की अपील पर आयोजित बंद के कारण आज कई स्टेशनों पर मेट्रो यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन किए.

Advertisement
X

विपक्षी दलों की अपील पर आयोजित बंद के कारण आज कई स्टेशनों पर मेट्रो यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई मेट्रो स्टेशनों पर प्रदर्शन किए.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने राजीव चौक, करोल बाग, तिलक नगर, जनकपुरी पूर्व, उत्तम नगर, पटेल नगर और टैगोर गार्डन स्टेशनों पर प्रदर्शन किए. भाजपा के झंडे हाथों में लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता आज सुबह राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में घुस आए और नारे लगाते हुए मेट्रो सेवा बाधित करने की कोशिश की.

पटेल नगर में प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन के मुख्य द्वार बंद कर दिए. प्रदर्शनकारी यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने से रोक रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के बाद दरवाजे खोले.

मेट्रो अधिकारियों ने दावा किया कि बंद के कारण सेवा प्रभावित नहीं हुई, लेकिन यात्रियों ने दावा किया कि ट्रेनों ने गंतव्य तक पहुंचने में सामान्य से ज्यादा समय लिया.

पेशे से वकील अर्चना ने कहा, ‘आज द्वारका सेक्टर 13 से प्रगति मैदान पहुंचने में लगभग 90 मिनट का समय लगा, जबकि सामान्य तौर पर इतनी दूरी में एक घंटे का समय लगता है.’ एक अन्य यात्री कृष्ण प्रसाद ने बताया कि सुभाष नगर स्टेशन पर मेट्रो लगभग 15 मिनट खड़ी रही.

Advertisement
Advertisement