दिल्ली में मेट्रो रेल एक बार फिर बड़े हादसे का शिकार होते होते बची. यमुना बैंक स्टेशन और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो की एक बोगी पटरी से उतर गई.
बाल-बाल बचे सभी मुसाफिर
मेट्रो के उस कोच में 14 मुसाफिर सवार थे. हालांकि ये सभी मुसाफिर बाल बाल बच गए. इंद्रप्रस्थ लाइन की पहली ट्रेन सुबह करीब छह बजकर चार मिनट पर जैसे ही यमुना ब्रिज के पास पहुंची. वैसे ही मेट्रो की बोगी पटरी से उतर गई. फिलहाल यमुना बैंक-इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच मेट्रो यातायात को रोक दिया गया है. यमुना बैंक स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है लेकिन आईपी स्टेशन से द्वारका तक मेट्रो सामान्य रुप से चल रही है.