बीती रात राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में दिल्ली पुलिस व मेवाती गैंग के बीच एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में लूटपाट के इरादे से आए मेवाती गैंग के एक बदमाश की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए.
मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इसी गोलीबारी में एसीपी अलीपुर के ड्राइवर को भी गोली लग गई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक लूटपाट के लिए दिल्ली आया था मेवाती गैंग.
मेवाती गैंग के बदमाश दिल्ली से मवेशी चुराकर ले जा रहे थे, पुलिस ने बदमाशों को मौके पर पकड़ा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलायी और पांच बदमाशों को गोली लग गई, जिसमें से एक की मौत हो गई.
एक दिन पहले ही पुलिस कमिशनर ने मेवाती गिरोह पर लगाम लगाने की बात कही थी. उसके अगले ही दिन गैंग के खिलाफ सक्रिय हो गई पुलिस.