पीएम मोदी पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह करीब सवा पांच बजे मैक्सिको पहुंचे. यहां अपने आप में एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो खुद गाड़ी चलाकर पीएम मोदी को एक रेस्टोरेंट लेकर पहुंचे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ये अनोखी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'एक खास जेस्चर में राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो खुद ड्राइव करके पीएम नरेंद्र मोदी को मैक्सिको के रेस्टोरेंट लेकर पहुंचे.'
In a very special gesture,President @EPN personally drives @narendramodi to a restaurant for Mexican vegetarian fare pic.twitter.com/fF4WWQvUy2
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 9, 2016
विकास स्वरूप ने रेस्टोरेंट की भी तस्वीरें शेयर की] जहां दोनों नेता बेहद सादगी भरे अंदाज में कोने की एक टेबल पर खाना खाते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'बीन टैकोस पर बनते संबंध. राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो और नरेंद्र मोदी साथ खाते हुए.'
Bonding over bean tacos! President @EPN and PM @narendramodi share a meal pic.twitter.com/ckmsmpjWo7
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 9, 2016
इससे पहने दोनों देशों के नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा कर संयुक्त बयान जारी किया था.