scorecardresearch
 

एसीबी चीफ के खिलाफ जांच को गृह मंत्रालय ने बताया असंवैधानिक, LG ने दिया जांच खत्म करने का आदेश

एंटी-करप्शन ब्रांच चीफ मुकेश कुमार मीणा के खिलाफ चल रही दिल्ली सरकार की जांच रुक सकती है. दिल्ली के उप-राज्यपाल नजीब जंग ने जांच को बंद करने के लिए कहा है. गृह मंत्रालय ने एसीबी चीफ के खिलाफ इस जांच को असंवैधानिक करार दिया है.

Advertisement
X
मुकेश कुमार मीणा के खिलाफ जांच कर रही है दिल्ली सरकार
मुकेश कुमार मीणा के खिलाफ जांच कर रही है दिल्ली सरकार

Advertisement

दिल्ली सरकार को और झटका लगा है और इस बार ये झटका गृह मंत्रालय और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया है. गृह मंत्रालय ने एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) चीफ मुकेश कुमार मीणा के खिलाफ चल रही विभागीय जांच को असंवैधानिक बताया है.

गृह मंत्रालय ने एलजी को लिखी चिट्ठी
दिल्ली सरकार ने इस मामले में गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की थी. गृह मंत्रालय ने इस जांच को लेकर एलडी को लेटर लिखा और कहा कि ये जांच असंवैधानिक है. इसके बाद एलजी ने दिल्ली सरकार से एसीबी चीफ के खिलाफ चल रही विभागीय जांच को बंद करने को कहा है.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने एसीबी चीफ के खिलाफ 9 अक्टूबर को मेमोरेंडम जारी किया था, जिसमें उनपर 5 आरोप लगाए गए थे और 10 दिन में जवाब देने को कहा था. इन आरोपों को एसीबी चीफ ने निराधार बताया था, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 30 अक्टूबर को जांच कमेटी गठित कर दी थी.

Advertisement
Advertisement