गृहमंत्रालय ने पूर्व बीसीसीआई और आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार की मांग को खारिज कर दिया है. मंत्रालय ने कहा कि आईपीएल 6 के सभी मैचों की जांच की जरूरत नहीं है.
दरअसल, शरद पवार ने बुधवार को आईपीएल के इस सीजन के सभी 75 मैचों की गृह मंत्रालय से जांच कराने की मांग की थी.
पवार ने कहा था कि वर्तमान प्रकरण के कारण खेल और बोर्ड की साख प्रभावित हुई है.
पूर्व बोर्ड अध्यक्ष शशांक मनोहर की इस सत्र में खेले गये आईपीएल मैचों की सरकार से जांच के सुझाव का समर्थन करते हुए पवार ने कहा था, ‘यदि बीसीसीआई गृह मंत्रालय को लिखित में दे और सभी मैचों की जांच करने का आग्रह करे तो सरकार सभी मैचों की जांच कर सकती है. वह किसी से भी पूछताछ कर सकती है. उसे कानूनी स्वीकृति हासिल है. यही वजह है कि मनोहर ने उपयोगी और प्रभावी सुझाव दिया और बोर्ड को इसे स्वीकार करना चाहिए.’
इस बीच, केन्द्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने बताया, ‘हमें अभी बीसीसीआई या अन्य संबंधित पक्षों से आईपीएल मामलों पर जांच के लिये आग्रह नहीं मिला है.’