scorecardresearch
 

रॉबर्ट वाड्रा की जेड प्‍लस सुरक्षा पर विचार करेगा गृह मंत्रालय

सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की सिक्‍योरिटी की समीक्षा होगी. रॉबर्ट वाड्रा को जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement
X
राहुल गांधी और प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा
राहुल गांधी और प्रियंका के साथ रॉबर्ट वाड्रा

सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की सिक्‍योरिटी की समीक्षा होगी. रॉबर्ट वाड्रा को जेड प्‍लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement

खबर है कि गृह मंत्रालय 25 वीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा करेगा. इसमें रॉबर्ट वाड्रा का भी नाम है. सुरक्षा की समीक्षा के बाद फैसला किया जाएगा कि वाड्रा को दी गई सुरक्षा को जारी रखा जाए या नहीं.

गौरतलब है कि देश के नए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज ही कामकाज संभाला है. ऐसे में उम्‍मीद है कि कांग्रेस रॉबर्ट की सुरक्षा के मसले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश करे.

एयरपोर्ट पर नहीं ली जाती तलाशी
रॉबर्ट वाड्रा को हवाई अड्डों पर जांच में मिली छूट को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. वाड्रा की हवाई अड्डों पर तलाशी नहीं लिए जाने को लेकर दो साल पहले भी विवाद हुआ था. वाड्रा को ऐसे विशेषाधिकर मिले हुए हैं जो राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपतियों, कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ न्यायाधीशों को दिए जाते हैं.

Advertisement

सवाल उठ रहे हैं कि क्‍या यूपीए के सत्ता से बेदखल होने के बावजूद वाड्रा वीआईपी ट्रीटमेंट का लाभ उठाते रहेंगे. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक वाड्रा को स्पेशल केस में सुरक्षा जांच में छूट दी गई है. वाड्रा को यह छूट तब मिलती है जब वह अपनी पत्‍नी प्रियंका गांधी के साथ सफर करते हैं. प्रियंका गांधी को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है.

Advertisement
Advertisement