scorecardresearch
 

इंडियन डिजाइनर की ड्रेस पहनकर पालम एयरपोर्ट पर उतरीं मिशेल ओबामा

तीन दिवसीय भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ आईं मिशेल जब 'एयरफोर्स वन' से नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरीं तब उन्होंने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र की बनाई हुई ड्रेस पहनी थीं.

Advertisement
X
मिशेल के लिए पहले भी ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं बिभू महापात्र
मिशेल के लिए पहले भी ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं बिभू महापात्र

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आईं मिशेल जब 'एयरफोर्स वन' से नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरीं तब उन्होंने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र की बनाई हुई ड्रेस पहनी हुई थी.

Advertisement

51 साल की मिशेल ओबामा पर बिभू की डिजाइन की हुई प्रिंटेड ड्रेस काफी फब रही थी. उन्होंने इसी ड्रेस से मिलता-जुलता कोट भी पहना था. डिजाइनर बिभू महापात्र मूलरूप से ओडिशा के राउरकेला से हैं और इस समय न्यूयॉर्क में रहते हैं.

बिभू ने टि्वटर पर इस संबंध में जानकारी देने के साथ ही तस्वीर भी पोस्ट की हैं. मिशेल ने इससे पहले 2012 में ‘टुनाइट शो विद जे लेनो’ के दौरान भी बिभू के डिजाइन किए गए परिधान पहने थे.

बिभू महापात्र का ट्वीट

Advertisement
Advertisement