अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आईं मिशेल जब 'एयरफोर्स वन' से नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरीं तब उन्होंने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र की बनाई हुई ड्रेस पहनी हुई थी.
51 साल की मिशेल ओबामा पर बिभू की डिजाइन की हुई प्रिंटेड ड्रेस काफी फब रही थी. उन्होंने इसी ड्रेस से मिलता-जुलता कोट भी पहना था. डिजाइनर बिभू महापात्र मूलरूप से ओडिशा के राउरकेला से हैं और इस समय न्यूयॉर्क में रहते हैं.
बिभू ने टि्वटर पर इस संबंध में जानकारी देने के साथ ही तस्वीर भी पोस्ट की हैं. मिशेल ने इससे पहले 2012 में ‘टुनाइट शो विद जे लेनो’ के दौरान भी बिभू के डिजाइन किए गए परिधान पहने थे.
बिभू महापात्र का ट्वीट
Photoset: The President and First Lady arrive in India. The First Lady, Michelle Obama is wearing a dress... http://t.co/ELDoqAi7YR
— Bibhu Mohapatra (@BibhuMohapatra) January 25, 2015