अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में पहले स्थान पर हैं. मिशेल ओबामा ने दुनिया की जानी मानी कंपनियों में शीर्ष पदों पर काबिज महिलाओं को पीछे छोड़ते हुये यह स्थान हासिल किया है. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय भी उनसे काफी पीछे रह गईं.
अमेरिकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स की इस साल की सूची में मिशेल ओबामा में सबसे शक्तिशाली महिला बताया गया है. राजनीतिज्ञों की श्रेणी में भी उन्हें पहला स्थान मिला है. शक्तिशाली महिलाओं की सूची में दूसरा स्थान क्राफ्ट फूड्स की मुख्य कार्यकारी लेरेने रोसनफेल्ड को दूसरा स्थान मिला है जबकि मीडिया जगत के हस्ती ओपराह विन्फ्रे तीसरे स्थान पर रही हैं. जर्मन चांसलर एंजेला मार्कल को चौथा स्थान मिला है.
भारत में जन्मी और पेप्सी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूई को पत्रिका में शक्तिशाली महिलाओं की सूची में छठा स्थान मिला है.
दो अन्य भारतीय महिलाएं एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर भी इस सूची में स्थान पाने में कामयाब रही. दुनिया की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शर्मा का स्थान 89वां रहा जबकि कोचर 92वें स्थान पर रहीं.
फोर्ब्स ने शक्तिशाली महिलाओं को राजनीति, बिजनेस, मीडिया और जीवनशैली जैसे चार समूहों में विभाजित किया है. पत्रिका ने सभी समूहों में महिलाओं को रखा है और फिर एक समूह की तुलना दूसरे समूह से किया है.
पत्रिका ने कहा है कि यह सूची वर्तमान विश्व परिदृश्य को दर्शाती है. पत्रिका ने कहा है कि उसका आकलन परंपरागत विरासत और भूमिका पर कम और उद्यमशीलता और सृजनशीलता पर ज्यादा जोर देता है. ‘इन शक्तिशाली महिलाओं ने उत्कृष्ट कंपनियों और ब्रांड खडे किये और कई बार उन्होंने इसके लिये गैर-परंपरागत तरीके भी अपनाये, उन्होंने एक तरह से लिंगभेद के भेदभाव को भी पीछे छोड़ दिया.’
पत्रिका ने मिशेल ओबामा की प्रशंसा करते हुये कहा है कि वह सचमुच बदलाव लाने वाली है. पहली अफ्रीकन-अमेरिकन महिला मिशेल ने कार्यालय का पूरा चेहरा बदलकर रख दिया.