scorecardresearch
 

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका में वर्ड नहीं बेच पाएगी

अमेरिका की एक अदालत ने माईक्रोसॉफ्ट से कहा है कि वह माईक्रोसॉफ्ट वर्ड से सम्बद्ध पैटेंट के उल्लंघन के लिए आई4आई को 29 करोड़ डालर चुकाए. इसके साथ ही माईक्रोसॉफ्ट पर अमेरिका में इस उत्पादन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
X

अमेरिका की एक अदालत ने माईक्रोसॉफ्ट से कहा है कि वह माईक्रोसॉफ्ट वर्ड से सम्बद्ध पैटेंट के उल्लंघन के लिए आई4आई को 29 करोड़ डालर चुकाए. इसके साथ ही माईक्रोसॉफ्ट पर अमेरिका में इस उत्पादन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.

कनाडा की कंपनी आई4आई ने अपनी याचिका में दावा किया था कि वर्ड में इस्तेमाल 'कस्टम एक्सएमएल' पर उसका पैटेंट है. आई4आई का कहना है कि अमेरिका में इस उत्पाद की बिक्री 11 अगस्त के 60 दिन बाद से प्रभावित होगी.

Advertisement
Advertisement